Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़धर्म प्रकाश रूद्र बने AICWA के बिहार एवं झारखंड के प्रभारी...

धर्म प्रकाश रूद्र बने AICWA के बिहार एवं झारखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया

बिहार/नालन्दा – कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर अपनी लेखनी एवं कार्यशैली से लोगों के बीच अपने अनुभव को साझा करने वाले धर्म प्रकाश रुद्र को ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन ( AICWA ) द्वारा बिहार एवं झारखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। इस मौके पर रुद्र ने कहा कि मैं ALL INDIA CINE WORKERS ASSOCIATION के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुरेश श्यामलाल गुप्ता जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर सौंपी । मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरे मन और लगन से इस संगठन के हित में निरंतर कार्य करूंगा साथ ही रुद्र ने कहा कि जब से मैंने सुरेश श्याम लाल गुप्ता जी के बारे में जाना कि वह फिल्म इंडस्ट्री के छोटे एवं बड़े हर कलाकार एवं पूरी टीम की मदद करते हैं और सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं तब से मैं उनसे प्रभावित था और इसी बीच हमारी मुलाकात फ़िल्म जगत के प्रोड्यूसर एवं पीआरओ अजीत श्रीवास्तव जी से हुई जिन्होंने मुझे इस संगठन की पूरी जानकारी दी जिसके बाद पूरी कागजात तैयार हुई और मीटिंग के बाद पूरी टीम की सहमति से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गयी । अंत में श्री रुद्र ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी लगन और मेहनत से इस संगठन के कर्तव्यों का निर्वाहन करूंगा । बताते चलें कि धर्म प्रकाश रुद्र बिहार के नालंदा जिला स्थित बिहार शरीफ शहर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने जीवन में पत्रकारिता के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट योगदान एवं शिक्षा जगत के क्षेत्र कई संस्थानों से जोड़कर बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने का कार्य किया है साथ ही वे अभी वर्तमान में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ बिहार शरीफ में प्रोफेशनल ऑफिसर के रूप में जुड़कर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments