कामरेड मित्रानंद सिंह पार्टी के एक जुझारू नेता थे। उनके नेतृत्व में पार्टी चौतरफा विकास कर रही थी। उनके अचानक निधन हो जाने से गरीबों के संघर्ष प्रभावित हुए हैं। वक्ताओं ने उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। किसान विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष को जीत की मंजिल तक पहुंचाया जाएगा। स्वस्थ बिहार- हमारा अधिकार आन्दोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। कोविड के दौर में सरकारों की अपराधिक लापरवाही को उजागर करने का कार्यक्रम अपनों की याद हर रविवार को चलता रहेगा ।
इस कार्यक्रम के तहत हर गम को बाटने और हर मौत को गिनने और उन्हें याद रखा जाएगा । इस कार्यक्रम में बिहारशरीफ प्रभारी सह जिला कमीटि सदस्य पाल बिहारी लाल, मकसूदन शर्मा, नवल किशोर, सुनील कुमार, रामदेव चौधरी, किशोर साव, नसीरूद्दीन,श्रवण शर्मा, जयन्त आनन्द शामिल थे।