Monday, December 23, 2024
Homeबैठकजिला पदाधिकारी नालंदा  योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पंचायत...

जिला पदाधिकारी नालंदा  योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पंचायत शाखा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।

जिला पदाधिकारी नालंदा  योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पंचायत शाखा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई। सात निश्चय तथा पंचायती राज विभाग के समेकित कार्यों के प्रखंड बार समीक्षा में 76.1%उपलब्धि के साथ गिरियक प्रखंड प्रथम स्थान पर,72.9%उपलब्धि के साथ बेन प्रखंड द्वितीय स्थान पर तथा 70.7%उपलब्धि के साथ बिहारशरीफ प्रखंड तृतीय स्थान पर रहे।सबसे कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रखंडों में कतरीसराय,नूरसराय तथा नगरनौसा रहे जो क्रमशः57.7%,59.9%तथा 61.3%उपलब्धि ही प्राप्त कर सके।
सार्वजनिक कुओं तथा सोक पिट जीर्णोधार में थरथरी प्रखंड प्रथम, रहुई द्वितीय तथा सरमेरा तृतीय स्थान पर रहा वहीं नूरसराय,राजगीर तथा हरनौत सबसे नीचे पायदान पर रहा। जल जीवन हरियाली एप पर कुओं का निरीक्षण फोटोग्राफ अपलोड करने में बेन प्रखंड प्रथम,गिरियक प्रखंड द्वितीय तथा एकंगरसराय तृतीय स्थान पर रहा जबकि सरमेरा,नूरसराय तथा नगरनौसा अंतिम पायदान पर रहा। नल-जल योजना में 93%उपलब्धि के साथ प्रथम,87%उपलब्धि के साथ परवलपुर दूसरे तथा 84%उपलब्धि के साथ सरमेरा तीसरे स्थान पर रहा वहीं बेन,नूरसराय तथा थरथरी सबसे निचले स्थान पर रहा।जिले की समेकित उपलब्धि 73%रही। नीर निश्चय योजना में100%उपलब्धि के साथ गिरियक प्रथम,99%उपलब्धि के साथ बिहारशरीफ द्वितीय तथा 97%उपलब्धि के साथ कराईपरसुराई तीसरे स्थान पर रहा,वहीं परवलपुर,अस्थावां तथा नगरनौसा अंतिम स्थान पर रहे। जिले की समेकित उपलब्धि 92%रही। योजनाओं की एमबी प्रविष्ठि में 97% के साथ अस्थावां प्रथम,96%के साथ बेन दूसरे तथा 96%के साथ गिरियक तृतीय स्थान पर रहे जबकि नूरसराय, बिंद तथा थरथरी सबसे नीचे स्थान पर रहे। पंचायत सरकार भवन निर्माण में बेन प्रथम,बिहारशरीफ द्वितीय तथा नूरसराय तृतीय स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments