अंजुमन मोफिदूल इस्लाम नालंदा के तरफ से ….नालंदा प्रशासन की मदद ..से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया है नालंदा जिला के सारे लोगों से अंजुमन के लोग गुजारिश करते हैं के वैक्सीन जरूर लें ताके आपका एवं आपके परिवार का भविष्य बेहतर रहे कोविड-19 जैसे महामारी में बचने के लिए पूरे दुनिया के लोगों को वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है .इसलिए हम लोग भी बिना किसी डर, बिना किसी के बहकावे के ..वैक्सीन जरूर लें …बच्चों को घर में रखें तीसरा लहर का आशंका पैदा हो रहा है ऐसे में बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें बच्चे और बूढ़े दोनों को यह तीसरा लहर नुकसान पहुंचा सकता है .. इसी कार्यक्रम में अंजुमन आज लगातार छठे दिन में वैक्सीनेशन का काम अंजाम दे रहा है आज 8.8.2021 को बड़ी मस्जिद भैसासुर एवं बड़ी शेखाना में भी वैक्सीन का काम करवाया गया जिसमें औरतें और 18 प्लस के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाया इस कार्यक्रम में अंजुमन के साथ अंजुमन के सदर मोहम्मद मुजाहिरुल हक सेक्रेटरी मोहम्मद अकबर आजाद नायब सदर मीर अरशद हुसैन ऑफिस सेक्रेट्री मोहम्मद असफहांन अहमद इंजीनियर अली अहमद बड़ी मस्जिद भैंसासुर के डब्बू खान मोहम्मद मुनव्वर हुसैन काशी तकिया वगैरह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.मास्क जरूर लगाएं हाथों को साबुन से धोएं अपने साथ-साथ परिवारों को बचाएं.
.मीर अरशद हुसैन. उपाध्याय ए .एम .आई नालंदा.