बिहारशरीफ,नालंदा : 8 अगस्त 2021 दिन रविवार को स्थानीय बिहारशरीफ के मोगलकुआँ बौलीपर मोहल्ले में पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद, श्रद्धेय रविन्द्र तांती की 65 वीं जयंती समारोह मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार तांती ने तथा संचालन कालेश्वर प्रसाद पान ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए विजय कुमार पान ने कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय रविन्द्र तांती जी सदैव अपने जीवन काल में पिछड़े, वंचित और शोषित परिवार के बच्चे को प्रेरित कर शिक्षा के माध्यम से सर्वोच्च पद हासिल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। अतः उनकी जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, 500 से ज्यादा छात्र-छात्रों ने भाग लिया। जिसमें श्रेष्ठ 25 मेधावी छात्र-छात्रों को चुना गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नबीनगर पावर प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक, ई. पंकज कुमार पान ने श्रेष्ठ 25 मेधावी छात्र-छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं शैक्षणिक सामग्री उपहार देकर बच्चों को सम्मानित किया और श्रद्धेय तांती जी की संघर्षरत जीवन यात्रा से हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को परिचय कराया । ई पंकज कुमार पान ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय तांती जी को बाल्यकाल से ही मगही लोकसंगीत से विशेष लगाव था और अपनी इसी विशेष प्रतिभा के कारण कई रंग मंचों पर अपनी अद्भुत प्रस्तुती से आम जन के दिलों पर राज किया। इनकी इसी कला कौशल से प्रभावित होकर आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी कला संस्कृति के क्षेत्र से इन्हें , 1996 में बिहार विधान परिषद भेजा । लेकिन अभी 14 महिने ही इनके कार्यकाल के हुए थे कि इन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मति राबड़ी देवी जी के लिए उच्च सदन सदस्य ,बिहार विधान परिषद से इस्तीफा देकर आपना स्थान रिक्त किया । 1998 में पुनः श्रद्धेय तांती जी उच्च सदन सदस्य ,बिहार विधान परिषद के लिए नामित किए गए थे। इस अवसर पर राजीव कुमार तांती, संतोष दास, जागेश्वर प्रसाद, श्रीराम ताती, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, शिव कुमार ताती, रामलाल ताती, विनोद ताती सहित कई लोग भाग लिए।
पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद, श्रद्धेय रविन्द्र तांती की 65 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
0
283
RELATED ARTICLES
- Advertisment -