बिहारशरीफ (नालन्दा) – आज मंसूरनगर (बिहारशरीफ) में भाकपा माले के ब्रांच सचिव केदार पासवान की याद में श्रद्धांजलि सभा उनके घर पर आयोजित की गई । कॉमरेड केदार पासवान का निधन 5 अगस्त की शाम में ब्रेनहैमरेज होने से हो गया । इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
कॉमरेड केदार पासवान जी फुटपाथी दुकानदार का कार्य करते हुए पार्टी के आंदोलनों , कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे । उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के द्वारा गरीबो के हक अधिकार को लगातार कुचला जा रहा है ।
महंगाई -बेरोजगारी- कोविड-19 के सरकारी कुव्यवस्था का मार से पूरा बिहार और देश कराह रहा है । किसान आंदोलन देश में 8 महीनों से चल रहा है । इस दौर में केदार पासवान जी का निधन हमारी पार्टी परिवार की भारी क्षति हुई है। कॉमरेड केदार पासवान अमर रहे । कॉमरेड केदार पासवान को लाल सलाम ।इस श्रद्धांजलि सभा में माले बिहारशरीफ प्रभारी पालबिहारी लाल , ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी , जिला अध्यक्ष किशोर साव , माले नेता बिनोद रजक, जयंत आनंद तथा केदार पासवान के परिवार के सदस्य भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए ।