नालंदा में 24 घंटे के अंदर 7 लोगों की हत्या कर दी गई है, ताज़ा मामला आज का है- छविलापुर थाना क्षेत्र के लोधीपुर गॉव के एकसाथ 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया जिसमें 5 लोगो की मौत हो गई है घटना स्थल पर नालंदा एसपी दलबल के साथ मौजूद है घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा हैै
इससे पूर्व जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में अलग अलग घटनाओं में दो लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर बवाल मचा है।पूरे बिहार में सुशासन की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा को ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं. ताजा मामला नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र का है जहां आपसी विवाद में मुठभेड़ हो गयी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. नालंदा पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नालंदा जिले के छबीलापुर थाने की है, थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, इस खूनी संघर्ष में 5 लोगों की जान चली गयी. जबकि 2 अन्य घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है, घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव है.