Sunday, December 22, 2024
Homeधर्मराहत सामग्री के साथ बाढ़- पीड़ितों के बीच पहुँचे डा. मानव ,...

राहत सामग्री के साथ बाढ़- पीड़ितों के बीच पहुँचे डा. मानव , बढ़ाई हिम्मत,मानव- सेवा सबसे बड़ा धर्म, पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान !

नालंदा के बाढ़ ग्रस्त करायपरसुराय पश्चिमी इलाक़े का दौरा करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव अपने सहयोगियों के साथ बुधवार को छित्तर विगहा महादलित टोला पहुँचे जहाँ बाढ़ पीड़ित पुरुष महिला एवं बच्चों के बीच सूखा खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उनका हाल – चाल लिया. इस दौरान बेघर हो चुके कई लोगों की समस्या सुन उनका संदेश प्रशासन तक पहुँचाने का भी आश्वासन दिया. डा. आशुतोष मानव के अलावे समाजसेवी राकेश कुमार, शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, सन्तोष पार्थ, ब्रजेश कुमार आदि ने आम जन से आह्वान किया कि विपदा की इस घड़ी में सबको हाथ बटाना चाहिए. श्री मानव ने मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए बाढ़ पीड़ितों कीं सहायता के लिए सभी जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को भी आगे आने का आह्वान किया.राहत सामग्री के साथ बाढ़- पीड़ितों के बीच पहुँचे डा. मानव , बढ़ाई हिम्मत,मानव- सेवा सबसे बड़ा धर्म, पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान !

उन्होंने बताया कि कई साल बाद इस तरह की बाढ़ आने से ग्रामीण भाईयों को काफ़ी नुक़सान सहना पड़ा है जिसकी भरपाई के लिए तत्काल मदद की दरकार है. इस दौरान समाजसेवियों ने बाढ़ पीड़ित परिवार के बच्चों के बीच कुछ पल बिताते हुए उनका हौसल बढ़ाया. इस अवसर पर निजी विद्यालय संघ के सत्येंद्र प्रसाद के अलावा राकेश कुमार, श्रवण प्रसाद, सन्तोष कुमार पार्थ , राज वल्लभ माँझी, सुरेश प्रसाद, गुड्डू यादव, रौशन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments