अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर सदभावना मंच (भारत ) के संस्थापक सह समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु हैं ।बाघ की संख्या देश में कमती जा रही है ।यह पूरी तरह विलुप्त ना हो इसे ध्यान में रखते हुये सरकार ने संरक्षण पर जोर दिया हैं ।उन्होंने बताया कि रूस में 2010 में बाघ के संरक्षण पर सेंट पीटर्सबर्ग में कई देशों ने 2022 तक अपने यहां बाघ की संख्या दुगुना करने का संकल्प लिया था ।जिसमे भारत भी हस्ताक्षर किया है ।इसी बैठक मे 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि बाघ संरक्षण पर ध्यान देने की जरुरत है ।समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि भागलपुर के लहेरी टोला के राहुल रोहिताश्व के पास 15 देशों के बाघो के दुर्लभ डाक टिकट,नोट व सिक्को का संग्रह है । इसे वो संजोकर रखे है ।राहुल पर्यावरण से जुड़े अनेकों दुर्लभ डाक टिकट ब सिक्को को संजोकर रखे हैं ।
विश्व बाघ दिवस के मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार ने राहुल को दी बधाई राहुल के पास बाघो का दुर्लभ डाक टिकट ,नोट व सिक्को का संग्रह ।
0
190
RELATED ARTICLES
- Advertisment -