राजगीर विधानसभा के पूर्व विधायक रवि ज्योति मंगलवार को बीते सप्ताह सड़क दुर्घटना में मृत हुए चार युवकों के परिजनों से मिलकर मातम पुर्सी की। पूर्व विधायक रवि ज्योति ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत चार युवकों का असमय निधन हृदय विदारक घटना है। पूर्व विधायक द्वारा मृतक राजन, शैलेश,दीपू एवं राजू के परिजनों से मिलकर दुख की घड़ी में संयम रखने को कहा ।पूर्व विधायक द्वारा परिजनों से मुलाकात के बाद आपदा राहत राशि में हो रहे विलंब एवं कागजी प्रक्रिया की समस्या को देखते हुए स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत की।
पूर्व विधायक द्वारा राजगीर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी से फोन पर आपदा राहत राशि में हो रहे अकारण विलंब पर समस्या के समाधान करने को कहें साथ ही राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जाकर राजगीर एसडीओ संजय कुमार से बातचीत करके आपदा राहत राशि परिजनों को अविलंब देने का आग्रह भी किए। राजगीर एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही जिला से आवंटन प्राप्त होता है परिजनों को आपदा राहत तुरंत दे दी जाएगी।