Sunday, December 22, 2024
Homeअस्पतालरोटरी क्लब तथागत लगातार कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य...

रोटरी क्लब तथागत लगातार कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान जारी

रोटरी क्लब तथागत लगातार कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान एवं टीका केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित करता रहा है।रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। भारत के अंदर पड़ रहे कोविशिल्ड और को वैक्सीन टीका पूरी तरह सुरक्षित है लोगों को बिना देर किए टीका अवश्य लगवाना चाहिए।रोटरी क्लब तथागत लगातार कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान जारी

रोटरी क्लब तथागत के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रो. रत्नेश अमन ने बताया कि हम लोगों ने जिला प्रशासन के सहयोग से इस मेयार पंचायत के ककड़िया गाँव, नूरसराय मे 330 लोगों को टीका लगवा चुके हैं। आगे भी टीका के प्रति जागरूकता अभियान जारी रखा जाएगा एवं टीकाकरण केंद्र  स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवा कर लोगों को कोरोना से बचाया जाएगा। रोटेरियन परमेश्वर महतो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रोटरी क्लब तथागत के द्वारा स्थापित यह दूसरा कोरोनारोधी टीकाकरण केंद्र है ।यहाँ तीन दिनों तक चले टीकाकरण शिविर में कोरोना गाइडलाइन के तहत टीका लगवाये गए।सचिव जोसेफ़ टी टी ने कहा कि जहाँ भी जरूरत पड़ेगी वहाँ रोटरी क्लब तथागत टीका शिविर लगाएगी।उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार एवं ग्रामीणों को ककड़िया गाँव मे टीकाकरण में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि आगे भी हमलोग इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ एवं ग्रामीणों क़े सहयोग से टीकाकरण का काम करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने खासकर महिलाओं को जल्द से जल्द टीका लेने की अपील की। इस शिविर को सफल बनाने मे डॉ आज़ाद आलम,  मो.शाहिद BHM, अनिता कुमारी ANM, ज्योति कुमार ऑपरेटर, छात्र नेता बन्टी यादव एवम ग्रामीणों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments