Sunday, December 22, 2024
Homeउद्घाटनरोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह पेटलनगर स्थित घूंघट मैरेज हॉल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रजवल्लित कर डैफोडिल पब्लिक स्कूल के नृत्य शिक्षिका वंदना कुमारी के देखरेख में छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के सत्र 2020_2021 के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने नए सत्र के अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार को रोटरी कॉलर परिवर्तित कर सत्र 2021_22 का कार्य भार सौंपा, इसी प्रकार पूर्व सचिव डॉ अजय कुमार ने नए सचिव संजीव कुमार सिन्हा को रोटरी कॉलर पहनाकर कार्य भार दिया। इसी क्रम में जिला 3250 जोन 11 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह की उपस्थिति में नए सत्र अध्यक्ष द्धारा चालू सत्र में रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्धारा किए जाने वाली कार्यों की सूची प्रस्तुत की गई। नए अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार ने बताया की हमलोग मोहद्दीपुर कमरपुर प्राथमिक विधालय, रहुई को हैप्पी स्कूल बनाना हैं इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है,

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया  रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

विद्यालय मे सुसज्जित पुस्तकालय, छात्रछात्रों के लिए अलगअलग शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, उपस्कर तथा खेल सामग्री की व्यवस्था की जानी है, इसके साथ साथ कोरोना से जागरूकता व प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण, मेगा हेल्थ चेकअप सह दवा वितरण, पॉलीथिन मुक्त शहर, रोटरी स्कूल, पोलियो जागरूकता, सैनिटरी वेंडिंग मशीन, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण, डैलेसिस की सुविधा, वृहत पौधरोपण व संरक्षण, ब्लड डोनेशन कैंप, डायबिटीज चेकअप, रूफ रेनवाटर हार्वेस्टिंग, दिल के छेद का सर्जरी, आई चेकअप सह सर्जरी एवम अन्य सामाजिक कार्य जरूमंद लोगों के बीच किया जाएगा। नए सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा की वर्तमान समय में वायु प्रदूषण तथा पेयजल की गंभीर समस्या बन गई है, इसलिए रोटरी क्लब के द्धारा जिले में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा तथा पानी की बर्बादी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया  रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

मौके पर उपस्थित डॉ मनोज कुमार ने नए सत्र के अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार व सचिव संजीव कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए कहा मै समस्त सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर सहयोग करूंगा। रूफ टॉप गार्डेनिंग की चर्चा करते हुए बताया की मकान की छतों व बालकनी में पौधरोपण करना है। सत्र 2019_20एवम2020_21 मे समाज के उत्तम कार्य करने वाले को रोटरी सदस्य के बीच डॉ शशिभूषण कुमार एवम डॉ मनोज कुमार के द्धारा पुरस्कार वितरण किया गया। नए सत्र का निदेशक मंडल का घोषणा अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार के द्वारा किया गया, मंच संचालन रो. डॉ रंजना एवम धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद के द्वारा किया गया।

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया  रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना चैयरमैन दिनेश केसरिया व अभिषेक कुमार सिन्हा , पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप, राजकुमार, भारत भुषण सिंह, डॉ श्याम किशोर, डॉ शशिभूषण, आर. पी.सिंह, डॉ अजयकुमार,(आई), विभासिंह, अनिताकुमारी, मीरासिंह, अर्चना कुमारी, डॉ आशुतोष कुमार, सारिका, अमितकुमार, साक्षी, प्रमोद कुमार, सविता कुमारी, रश्मी रानी, शिवानी नंदिनी, राकेश कुमार, धीरज कुमार, डॉ पुष्पलता विधार्थी, धीरज पाठक, रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरी तथागत, रोटरी राजगीर, रोटरी नालंदा, रोटरी शेखपुरा, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एवम अन्य लोगों की सराहनीय अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments