Tuesday, December 24, 2024
Homeकिड्ससमाजसेवी डॉ. मानव ने परिजन से मिलाया तीन वर्षीय बिछुड़ी बच्ची को

समाजसेवी डॉ. मानव ने परिजन से मिलाया तीन वर्षीय बिछुड़ी बच्ची को

हिलसा ( नालन्दा ) स्थानीय शहद कुआँ निवासी रंज़ीत चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री लता कुमारी को काफ़ी मशक़्क़त के बाद उसके परिजनों से मिलाया गया. बच्ची के घर पहुँचते ही माँ ने उसे गले से लगा लिया . विदित हो कि खेलने के क्रम में बच्ची भटक गई जिसे रोते हुए समाजसेवी सुनील कुमार, परवेज़ अख़्तर आदि ने देखा. तत्काल इसकी सूचना ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव को दी गई. श्री मानव तुरंत थाना के समीप पहुँचे जहाँ से बच्ची को साथ में लेकर रोड शो शुरू कर दिया. लगभग दो घंटे बाद समाजसेवियों का प्रयास रंग लाया और दरगाह मुहल्ला , शहद कुआँ स्थित उसके घर पहुँचा दिया गया. मानव ने कहा कि शुरू से ही बच्चों को अगर पूरा नाम, पता – ठिकाना रटा दिया जाए तो परेशानी न के बराबर होती है. उन्होंने मानव सेवा के लिए आगे आने वाले समाजसेवी सुनील कुमार एवं परवेज़ अख़्तर की सराहना की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments