शराब के धंधेबाजो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बार फिर राजगीर थाना पुलिस ने शराब के धंधे बाज को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है । राजगीर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को की गई कार्रवाई में भी पीलखी निवासी राजपाल कुमार पिता मुन्नी चौधरी को छह बोतल ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजगीर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धंधेबाज राजपाल कुमार के घर पर छापेमारी की जिसमें घर से 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।
मौके पर से धंधेबाज राजपाल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। राजगीर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार की उपस्थिति में धंधेबाज राजपाल कुमार का घर पुलिस ने सील कर दिया है । राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि काला धंधा करने वाले अपने हरकतों से बाज आएं ।शराब की धंधेबाजी राजगीर में नहीं चलने दी जाएगी।छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक बिभा कुमारी,कुंदन शर्मा,शम्भू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। वही राजगीर थाना पुलिस द्वारा शराब के नशे में धुत्त ग्राम ककैला, थाना नालंदा के पिंटू कुमार पिता किशोरी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है