नालंदा – पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों के साथ ही लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ राजद का दो दिवसीय आंदोलन के दूसरे दिन बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर हाथों में सिलेंडर लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु बताया कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व चिकित्सा की अव्यवस्था के खिलाफ आज जिला मुख्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज सूबे के कई जिले बाढ़ और सुखाड़ की चपेट में हैं। सरकार ने जिन लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर दिया उनलोगों ने महंगाई के कारण दोबारा गैस नहीं भरायी। हर दिन यात्री किराया बढ़ता जा रहा है। जल्द से जल्द सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगाया गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा | मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार पप्पू यादव, सुनील यादव, अरुणेश यादव, विजय मुखिया , खुर्शीद अंसारी के अलावे कई नेता मौजूद थे।