आज जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने छात्रहित और समाज हित को देखते हुए जिले के बिहार शरीफ मुख्यालय के सरकारी कॉलेज, माइनोरिटी कॉलेज एवं गैर-सरकारी कॉलेजों में भ्रमण किया। भ्रमण किये गये कॉलेजों में किसान कॉलेज,देवसरण वींमेस इवनिंग कॉलेज, सोगरा कॉलेज, पीएमएस कॉलेज पहाड़पुरा , सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में जाना हुआ। इसी क्रम में किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिकांत सिन्हा एवं देवसरण वींमेस इवनिंग कॉलेज के प्राचार्या डॉ नमीता सिन्हा से मिलकर छात्रहित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। एवं इन्होंने कहा कि दोनों कॉलेजों के प्राचार्य काफी ही अच्छे है और हमेशा छात्र हित में कार्य करते रहते हैं।
पीएमएस कॉलेज पहाड़पुरा का भ्रमण में छात्रों के द्वारा पता चला कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सत्र 2020-23 का जो परीक्षा फॉर्म भराया है उसे कॉलेज में जमा करने के नाम पर अवैध रूप से 1400 रूपया वसूला जा रहा था तो उसका अध्यक्ष ने वीडियो बनाया एवं शुल्क का रसीद का फोटो खींचा और कहां कि यहां बिल्कुल अवैध रूप से छात्र-छात्राओं से पैसा वसूला जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है और इसकी जानकारी इन्होंने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को दिया। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के भ्रमण के दौरान छात्रों के द्वारा सूचना मिली कि साइट पर ऑनलाइन नामांकन कराने के बाद भी कॉलेज में प्रोस्पेक्ट्स चार्ज के नाम पर 250 रूपया शुल्क लिया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि मैं आगे भी जिले के सभी कॉलेजों का भ्रमण करूंगा और छात्रों की समस्या को सुनकर उसका समाधान करूंगा। इस अवसर पर मनीष कुमार चौधरी, रविकांत कुमार और प्रह्लाद कुमार अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ मौजूद थे।