Monday, December 23, 2024
Homeबैठकजिलाधिकारी ने की सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज हरदेव भवन सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
धान अधिप्राप्ति के संबंध में बकाया सीएमआर को 25 जुलाई तक जमा कराने का निर्देश सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को दिया गया। इसके साथ ही सभी पैक्स को समय से भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया।
कतरी सराय एवं कराय परशुराय प्रखंड में असंतोषप्रद सीएमआर बकाया रहने के कारण दोनों प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए चिन्हित पैक्सों में नए गोदाम के निर्माण हेतु समेकित रूप से प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। अगले वर्ष से जन वितरण प्रणाली में उसना चावल उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सहकारिता विभाग द्वारा भी उसना चावल वाले मिल को अनुदान देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी चावल मिल के संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देते हुए उसना चावल तैयार करने की मशीन संस्थापित करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। सब्जी एवं खाद्यान्न उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े सभी एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी) के सदस्यों का ओरियंटेशन कराने का निर्देश दिया गया। इसके माध्यम से सॉइल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ उत्पादों के डायवर्सिफिकेशन के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इसमें क्रेडिट लिंकेज की सुविधा भी बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्य कृषि, सहकारिता, आत्मा, जीविका, नाबार्ड आदि के माध्यम से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने की सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा
सब्जी उत्पादकों की सहयोग समितियों का गठन प्रखंडों में किया गया है। इन समितियों के माध्यम से सब्जियों का उत्पादन एवं बिक्री किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसे और भी कारगर बनाने की आवश्यकता बताई। इन समितियों से अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने का निर्देश दिया तथा फॉरवर्ड लिंकेज के लिए भी पहल करने की आवश्यकता बताई। ऑर्गेनिक सब्जी उत्पादों की बिक्री के लिए नगर निगम क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर आउटलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। प्रखंडों में सहयोग समितियों के माध्यम से सब्जी बिक्री केंद्र के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीडीएम नाबार्ड, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments