Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़शिक्षक संघ ने नवनियुक्त प्राचार्य को किया सम्मानित

शिक्षक संघ ने नवनियुक्त प्राचार्य को किया सम्मानित

नालन्दा कॉलेज शिक्षक संघ ने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। शिक्षकों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने कहा की शिक्षक संघ के लिए यह गर्व का विषय है की उनके बीच का ही एक शिक्षक आज इस गौरवशाली महाविद्यालय के प्राचार्य का दायित्व निभा रहा है, इससे समन्वित होकर काम करने से ज़्यादा लाभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभाष कुमार ने दार्शनिक अंदाज में प्राचार्य को शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों के सारे समस्याओं को जल्द ख़त्म करने का अनुरोध किया। मौक़े पर बोलते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक अविनाश श्रीवास्तव ने कहा की इस तरह के हरफ़नमौला प्राचार्य के होने से कॉलेज का विकास सही दिशा में हो पाएगा। अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष प्रो आरपी कछवे ने कहा की प्राचार्य का उनके विभाग से ही होने से वह खुश हैं और आशा व्यक्त की कि उनका कार्यकाल सफल रहे।
शिक्षक संघ ने नवनियुक्त प्राचार्य को किया  सम्मानित
कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षक डॉ राम कृष्ण परमहंस को विश्वविद्यालय ने पिछले महीने प्राचार्य की ज़िम्मेवारी दी थी उस समय वे कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी थे। नालन्दा कॉलेज नालन्दा ज़िला का सबसे बड़ा और पुराना कॉलेज है जिसकी स्थापना का 150 साल पूरा हो चुका है। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ परमहंस ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कॉलेज़ की गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए सभी शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा की शिक्षकों की उम्मीदों पर वह ज़रूर खरे उतरेंगे और कॉलेज की बेहतरी हो इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मौक़े पर उपस्थित डॉ श्यामसुंदर प्रसाद, डॉ चंद्रिका प्रसाद, डॉ धर, डॉ मंजूश्री प्रसाद, डॉ चंद्रिका प्रसाद, डॉ ईश्वर चंद, डॉ कपिलदेव प्रसाद, डॉ बृजनंदन प्रसाद, डॉ मंजु कुमारी, डॉ उपेन मंडल, डॉ भावना, डॉ सुमित कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ शहीदुर रहमान ने भी नए प्राचार्य को शुभकामनाएँ दीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए  डॉ बिनित लाल ने उनके 32 सालों के लम्बे करीयर की चर्चा की और कहा की निश्चित रूप से इससे कॉलेज को लाभ होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments