Wednesday, January 8, 2025
Homeनगर निगमनलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान

नलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान

बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले में चार दिनों से नलों से नालियों का कदोड़ पानी निकल रहा है। सप्लाई से गंदा व बदबूदार पानी निकलने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। गंदा जल नलों से निकलने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई कह रहा है कि पानी पीते हैं तो उल्टी हो जाती है। कोई कह रहा है कि तबीयत खराब हो जा रही है।

नलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान  नलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर निगम को फोन करके शिकायत भी की गयी है। इसके बाद भी पानी आपूर्ति में कोई सुधार नहीं है। मोहल्लेवासी आशुतोष कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, संगीता देवी, ममता कुमारी व अन्य का कहना है कि पानी का रंग ऐसा दिखता है जैसे नाली का कदोड़ पानी। साफ पानी में भी कुछ देर के बाद तरह-तरह की चीजें और कीड़े ऊपलाती दिखती हैं।

नलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान  नलों से नालियों का कदोड़, बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान

नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द सुधार की दिशा में काम जारी है। जल्द से स्वच्छ पानी लोगों को मिले इसका प्रयास जारी है। जेई व मिस्त्री काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments