जनता के सवालों व मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक अगिंयाव,भोजपुर कॉमरेड मनोज मंजिल व माले नेता क्याम उदीन पर से झुठे मुकदमा वापस लो -इनौस ,बिहार शरीफ में मीडिया को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिलाध्यक्ष सह राज्परिषद सदस्य कॉमरेड विरेश कुमार,इनौस जिला सह सचिव सह ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिलासचिव कॉमरेड रामदेव चौधरी ने कहा है कि जहां भी एनडीए की सरकार है उस प्रदेश में पुलिस की बल पर जनता की आवाज को दवा रहे हैं,
भोजपुर में जनता के सवाल को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगिंयाव भोजपुर विधायक मनोज मंजिल,माले नेता क्याम उदीन व अन्य नेताओं पर की गई मुकदमे की हम कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि बिना शर्त अविलंब मुकदमा वापस लें।
आगे श्री कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ गुंडों की राज्य चल रही है आम जनों पर प्रति दिन सरकारी दमन हो रही है और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।सह सचिव श्री चौधरी ने इनौस नेता पर की गई झुठे मुकदमे की निंदा करते हुए कहा कि अगर मुकदमा वापस लें अन्यथा पुरे राज्य भर मे इनौस प्रदर्शन के लिए तैयार है।