नालंदा – नालंदा में एक बार फिर एक बेटी को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ना पड़ा । ससुराल वालों ने 50 हजार रुपए नहीं देने पर 6 माह के गर्भवती महिला को गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया । मामला नूरसराय थाना इलाके के मथुरापुर गांव में घटी है । मृतका नीतीश पासवान की पत्नी खुशबू देवी है । पटना जिला के घोसबरी थाना इलाके के लक्ष्मीपुर निवासी परिजन का आरोप है कि पांच साल पूर्व उसकी शादी हुआ था । शादी के बाद से ही पति द्वारा बार बार रुपए की मांग किया जाता था । पिछले कुछ दिनों से पति द्वारा 50 हजार की मांग की जा रही थी । मांग पूरा नहीं होने पर रविवार को उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छिलका के समीप फेंक दिया ।
मायके वाले रविवार को जब फोन किए तो पति ने बताया कि बिना कुछ कहे वह घर से कहीं चली गयी है । अनहोनी की आशंका से जब मायके वाले उसके गांव पहुँचे तो ससुराल वाले ने बताया कि घास काटने के दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी है । जबकि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता कि गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया है । मृतका के दो बच्चे हैं । और वह छह माह की गर्भवती थी । थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला की नदी में डूबने से मौत हुई है ।जबकि मायके वाले दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है ।