Monday, December 23, 2024
Homeकिसानजिला इकाई की बैठक स्थानीय श्रमिक भवन बड़ी पहाड़ी में जिला अध्यक्ष...

जिला इकाई की बैठक स्थानीय श्रमिक भवन बड़ी पहाड़ी में जिला अध्यक्ष रामकिशुन प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

भारतीय मजदूर संघ नालंदा का जिला इकाई की बैठक स्थानीय श्रमिक भवन बड़ी पहाड़ी में जिला अध्यक्ष रामकिशुन प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे नालंदा मण्डल के डाक अधीक्षक एवं सहकर्मियों के मिलीभगत के कारण भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के मासिक सदस्यता शुल्क के गवन पर चिंता व्यक्त किया गया बैठक में प्रदेश मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि की डाक अधीक्षक नालन्दा उदय भान सिंह एवं उनके सह कर्मियों के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के सम्बंध संगठनों के साथ जान बूझकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है किसी संगठन के सदस्यता का पैसा बिपरीत विचार धारा के संगठनों को दिया जाना यह सावित करता है कि उदय भान सिंह किसी खास विचार धारा से प्रभावित है एवं भारतीय मजदूर संघ से वैचारिक विरोध रखते है जिला इकाई की बैठक स्थानीय श्रमिक भवन बड़ी पहाड़ी में जिला अध्यक्ष रामकिशुन प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

भारतीय मजदूर संघ नालंदा मुख्य डाक महाध्यक्ष पटना बिहार को पत्र लिखकर उन पर बिभागीय कार्यवाही की मांग करती है भारतीय मजदूर संघ डाक अधीक्षक नालंदा के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय कर रही है भारतीय मजदूर संघ नालंदा के जिला मंत्री सतीस चन्द्र प्रभात ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के सम्बंध संगठनों के मासिक वेतन से काटकर रखी गयी राशि को अन्य संगठन को देना एक तरह से वित्तीय अनियमिता है जिसे भारतीय मजदूर संघ कदापि बर्दास्त नही करेगी अगर डाक अधीक्षक नालंदा के द्वारा भारतीय मजदूर संघ नालंदा के मांग पर 15 दिनों के अंदर कार्यवाही नही करती है तो bms उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जबाबदेही डाक अधीक्षक नालंदा की होगी इस बैठक में इनके अलावे जिला उपाध्यक्ष सुधीर पटेल वलराम सिंह सहित पूरा कार्यसमिति बैठक में उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments