रोटरी क्लब बिहार शरीफ के द्वारा पावापुरी स्थित ओपेन माइंड बिरला स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देकर नए सत्र की शुरुआत की गई। परिसर में महोगनी, अमरूद, अनार एवम आंवला का पौधा लगाया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार एवम सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण प्रदूषण के कारण धरती पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है इसका एक मात्र निदान अधिक से अधिक पौधारोपण तथा वृक्षों को बचाना है। मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है, हमारा शरीर पांच तत्व क्षिति,जल, पावक, गगन और समीर से बना है। पौधे वातावरण के लिए फेफड़े का काम करते है ऑक्सीजन छोड़ते है और वातावरण से कार्बनडाइऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते है।
इसी संदर्भ मे परियोजना चेयरमैन रोटेरियन सविता कुमारी ने पौधारोपण कर खुशी जाहिर करते हुए बताया की पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है, वृक्षारोपण का तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधो को लगाना और हरियाली को फैलाना है। जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। सभी रोटेरियन ने जन्मदिन, शादी के सालगिरह, वरसी के अवसर पर पौधा लगाने का संकल्प लिया और शादी विवाह तथा अन्य अवसर पर उपहार के रूप मे पौधा देने की बात कही। नए सत्र मे महिला रोटेरियन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा, भारत भुषण सिंह, डॉ शशि भूषण कुमार, डॉ मनोज कुमार, एवम सदस्यगण डॉ अजय कुमार(पैथो), डॉ आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार,नीरजा कुमारी, सविता कुमारी, रश्मि रानी, रेखा सिन्हा की अहम भूमिका रही ,अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष भारत भुषण सिंह के द्धारा दिया गया।