बिहारशरीफ – कोरोना काल में पोलियो से भी बच्चों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर पहल जारी है। रविवार को सदर अस्पताल से नगा आयुक्त अंशुल अग्रवाल एवं सीएस डॉ. सुनील कुमार ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में बड़े-वुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षित रखना जरूरी है। इसलिए टीका पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए खुद कोविड का और बच्चों को पोलियो की दवा आवश्य पिलाएं। वर्तमान समय में अफवाह पर ध्यान न देकर सुरक्षित रहने का प्रयास करें। सीएस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल में पोलियो अभियान को सफल बनाना विभाग के लिए चुनौती है। लेकिन इसे सफल बनाना भी हमलाेगो की ही जबावदेही है। कोरोना के दौरान हर कार्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है। लेकिन आपलोगों के प्रयास से ही आज तक सभी कार्यक्रम सफल हो रहे हैं। और आगे भी सफलता हासिल करना है। उन स्वास्थ्य कर्मियों की भी सराहना करते हैं जो दिन-रात कोविड से लड़ने के लिए अपना महत्पवूर्ण समय दे रहे हैं। इसी प्रकार पल्स पोलियो अभियान को भी सफल बनाना आपलोगों की जबावदेही है।
डीआईओ डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान 5 लाख 65 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1716 टीक का गठन किया गया है। डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 1462, 185 ट्रांजिट टीम, 21 मोबाईल टीम, 47 वन मैन टीम एवं 128 सब डिपो बनाया गया है। कार्यक्रम को नियंत्रित करने के लिए 453 सुपरवाईज नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. मो. जहांगीर, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. संध्या, यूनिसेफ के एसएमसी मो. शहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे।