नालंदा से अरुण मयंक की रिपोर्ट – बिहारशरीफ। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के नेता राजीव कुमार मुन्ना ने कहा है कि नीतीश सरकार में शामिल भूमिहार मंत्रियों व नेताओं की घुटनाटेकु प्रवृति के चलते ही बिहार के भूमिहार आज सत्ता के हाशिए पर चले गए हैं। श्री मुन्ना ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पर करारा प्रहार किया है तथा कहा है कि इनका मंत्रित्वकाल ब्रह्मर्षियों के सत्ता इतिहास का काला अध्याय है। श्री चौधरी सूबे में जाली सर्टिफिकेट पर फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति में संलिप्त सभी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करें तथा अपने-आपको परशुराम के वंशज होने का प्रमाण दें।
श्री मुन्ना ने आगे कहा कि श्री चौधरी के नालंदा जिला का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर यहां के भूमिहारों को लगा कि अब जिला में उनकी समुचित भागीदारी होगी, पर ऐसा होना तो दूर आज नालंदा जिला में शीर्ष के एक भी भूमिहार पदाधिकारी नहीं अब सूबे के भूमिहार समाज में भ्रम की स्थिति है कि मंत्री श्री चौधरी किस जाति के हैं?