Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालस्वास्थ्य समिति नालंदा में इन दिनों सब कुछ ठीक नही चल रहा।...

स्वास्थ्य समिति नालंदा में इन दिनों सब कुछ ठीक नही चल रहा। अधिकारी ठेकेदार गठजोड़ से सरकारी पैसे की लूट की होड़ मची है।

कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट- बिहार शरीफ- जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा में सब कुछ ठीक तो नही है,ये आया एक और मामला जहा साहब पैसे के लिये कुछ भी करेगा।-और कितने बिकाऊ होंगे अफसर आपके राज में स्वास्थ्य मंत्री जी। जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा में इन दिनों सब कुछ ठीक नही चल रहा। अधिकारी ठेकेदार गठजोड़ से सरकारी पैसे की लूट की होड़ मची है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के गृह जिला होने के बाबजूद यहां अधिकारी अपने कारस्तानियों के कारण चर्चाओं में बने रहते है।स्वास्थ्य समिति नालंदा में इन दिनों सब कुछ ठीक नही चल रहा। अधिकारी ठेकेदार गठजोड़ से सरकारी पैसे की लूट की होड़ मची है।

क्या है मामला-  जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा के पत्रांक 1243 दिनांक-29/05/2021 के संदर्भ में भी वित्तिय अनियमितता की पोल खोलती पीएचसी गिरियक का पत्रांक 222 दिनांक 23/06/2021 में जेनरेटर सप्लाई के सम्बंध में है।जिसमें बड़ी सफाई से पत्र निकाल कर अधिकारी एकरारनामा की बात कहते है लेकिन किसे कहा और कितने रुपये घण्टे या कितने रुपये महीने में एकरारनामा किया गया कि बात गौण करते हुई एकरारनामा की प्रति संलग्न करने की बात करते है लेकिन संलग्न नही कर अपनी होशियारी से शुभ लाभ की जुगत की आस में लग जाते है। पिछले कई वर्षों से आउटसोर्सिंग द्वारा चलाये गए जेनरेटर व भुगतान की सोशल ऑडिट व रोगी कल्याण समिति द्वारा निष्पक्ष जांच से कई खामियां पकड़ में आ सकती है। स्वास्थ मंत्री जी राज्य और जिलों में सरकारी पैसे की लूटपाट बंद करवाइए जनता की उठ रही मांग।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments