प्रतीक प्रभाकर की रिपोर्ट – बिन्द थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग फोरलेन पर दरियापुर गांव के समीप शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए साथ ही स्कार्पियों का टायर ब्लास्ट हो गया। सूचना पा कर बिन्द थाना के पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायल को इलाज के लिए बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।जँहा से डॉक्टरों ने तीनों की गंम्भीर हालात को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल बाइक सवार एक की पहचान गोखुलपुर थाना अंतर्गत गोखुलपुर गाँव निवासी नागेंद्र महतो के पुत्र विपुल कुमार के रूप में किया गया। समाचार लिखे जाने अन्य दो घायल की पहचान नही हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रहुई से बिन्द की ओर आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बिन्द से रहुई की ओर जा रहे मोटरसाइकिल में आमने -सामने से टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। और सुचना मिलते ही सीओ राजीव रंजन पाठक और बीडीओ सुरज कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हालचाल जाना और बताया की एक की पहचान हो पाई है और दो हालत नाज़ुक रहने के कारण पहचान नहीं हो पाई है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि स्कार्पियों को जप्त कर लिया गया है।जबकि चालक भागने में सफल रहा।