आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय झा का स्थानांतरण 2 यूपी बटालियन एनसीसी आगरा उत्तर प्रदेश हो गया। यह मूलता बिहार के दरभंगा के रहने वाले थे। वहीं अब पंजाब के निवासी और 16 इन्फेंट्री डीव यूनिट के कर्नल राजीव बंसल 38 बिहार एनसीसी बिहार शरीफ के नए कमांडिंग अफसर होंगे। आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में फेयरवेल पार्टी के अवसर पर बड़ा खाना आयोजित कर कर्नल झा की विदाई एवं कर्नल बंसल को पदभार ग्रहण कराया गया। कर्नल अजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा में याद रहेगा यहां काफी कुछ करने और सीखने कभी मौका मिला|
हमारे सारे कलीग काफी अच्छे थे और सभी लोगों का सहयोग और समर्थन हमें मिला। वही नए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने कहा एनसीसी कैडेटों के अलावा आम छात्रों में भी देशभक्ति के जज्बा पैदा करना, आत्मबल का विकास करना एवं आत्मनिर्भर बनाना , निस्वार्थ सेवा भाव, धर्मनिरपेक्षता की भावना पैदा करना है सभी के सहयोग समर्थन से एनसीसी के स्वर्णिम तक ले जाना लक्ष्य होगा। वृक्षारोपण, रक्तदान, समाज में फैली कुरीतियां, सफाई अभियान आदि पर विशेष ध्यान होगा। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ की ओर से कर्नल अजय झा एवं कर्नल राजीव बंसल को शॉल,प्रतीक चिन्ह, कलम एवं गुलदस्ता एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार (टोनी) ने भेंट किया।
सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने कर्नल अजय झा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके ही कार्यकाल में हमारे कॉलेज के एनसीसी अफसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी को राजभवन में अपर महानिदेशक अवार्ड से सम्मानित किया गया था जो हमारे कॉलेज ही नहीं बल्कि पूरे नालंदा और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कर्नल अजय झा के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही नए कमांडिंग ऑफिसर करनाल राजीव बंसल को उनकी सोच और उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी है ने कहा जब भी कैंप लगेगा हमारा कॉलेज मेजवानी के लिए हमेशा तैयार रहेगा जहां तक किसी को जरूरत होगी हम मेरा कॉलेज हमेशा तैयार है|
जो कि मैं भी पूर्व में एनसीसी ऑफिसर रह चुका हूं। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल महली, सूबेदार उमेश कुमार सूबेदार रेशम लाल थापा सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज सूबेदार शाहनवाज खान बटालियन हवलदार मेजर रमेश आले, हवलदार अनिल थापा हवलदार सुशील कुमार लिपिक विजय शंकर ,सचिन कुमार, सतीश कुमार रवि रंजन सिंह टुनटुन कुमार पूर्व कैडेट बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि कैडेट और स्टाफ उपस्थित थे।