नालन्दा, कहा जाता है मां और माटी को लोग जीते जिंदगी कभी नहीं भूल पाता क्योंकि एक जन्म दात्री है और दूसरा कर्म स्थल जहां से व्यक्ति की पहचान होती है आज इसी मां और माटी की याद एन आर आई सात समुंदर पार रह रहे बिहारियों ने भी कोरोना संक्रमण काल में अपने लोगों को दर्द को महसूस कर रहे हैं पूरे बिहार मे ऐसे परिवार जिन्होंने कोरोना संक्रमण मे अपने परिजनों को खो दिया है वैसे गरीब एवं असहाय लोगों को मदद करने के लिए रवि शंकर चंद्र के नेतृत्व में टीम के सदस्य प्रकाश भारती मोहम्मद आतिफ हुसैन गिरजा सिंह के पौत्र ऋषि राज सूरज कुमार सिंह बृजेश भारती बशर नाजमी रणविजय देव अश्फाक खान आदि लोगों ने पूरे बिहार के विदेश में रह रहे लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया आज इनके टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण मे अपने परिजनों को खो दिया है
वैसे गरीब एवं असहाय परिवारों के 2 माह का राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है इस मौके पर एन आर आई ऋषि राज ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूरे बिहार में हुई मौत से उन्हें आघात पहुंचा है इसी को ध्यान में रखते हुए रवि शंकर चंद्र के नेतृत्व में एन आर आई बिहारियों को संगठित कर वैसे परिवारों को सहायता प्रदान किया जा रहा है जो असहाय एवं गरीब है हम लोगों के द्वारा पीपी किट मास्क सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर 2 माह का राशन के अलावे उनके बच्चों को शिक्षा के लिए मदद की जाएगी
अगर पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानियां हो तो फेसबुक पर हमें लॉगिन करें facebook.com/ravichandglobal/ या ambedkar global. com के जरिए अपनी परेशानियों को हम लोगों से शेयर करें हम उन्हें हर संभव मदद कर के लिए तत्पर रहेंगे उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कोरोना पीड़ितों के परिवारों को लोग हर संभव मदद करें