प्रतीक प्रभाकर की रिपोर्ट – रहुई क्षेत्र के 2011 किसानों ने धान के सभी प्रभेद जैसे मिनी किट, प्रमाणित बीज योजना, शंकर धान, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार, जीरो टिलेज, पैडी ट्रांसप्लांट,तनाव रोधी, श्री विधि अन्य धान का बीज के लिये आवेदन किया है।इस हिसाब से 250 कियूंटल बीज वितरण हो सकेगा।शनिवार तक 55 कियूंटल बीज कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है। इसमें किसानों के बीच 15 कियूंटल बीज वितरण किया जा चुका है।
प्रमाणित बीज में 50 तो मिनी किट में 80 प्रतिशत अनुदान: सरकारी योजना अनुसार मिनी किट का मूल्य 40 रुपये प्रति किलो है,लेकिन किसानों को इस बीज लेने पर 80 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है,या यूं कहें कि किसानों को महज 8 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीज दिया जा रहा है।एक किसान को कम से कम 12 किलो से 24 किलो तक बीज देने का प्रावधान है।इसी तरह प्रमाणित बीज लेने पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।मौके पर सभी किसान समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे।