हरनौत थाना के बबन बिगहा पुल के समीप मक्के के खेत से मंगलवार की सुबह अज्ञात अधेड़ की लाश मिली। अधेड़ की हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार कर की गई। शरीर पर भी जख्मों के निशान थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल ले गई। पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों ने अन्यत्र स्थान पर हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया।
सुबह की सैर के लिए ग्रामीण खेत की ओर गए। उसी दौरान उनकी नजर शव पर गई। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण मृतक की पहचान नहीं कर सकें। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि पुलिस शव के पहचान के प्रयास में जुटी है। शिनाख्त के बाद ही घटना का खुलासा होगा। पुलिस जांच में जुटी है।
अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, जानें वारदात
RELATED ARTICLES