भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समापन सत्र में पुलवामा हमले के शहीदों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।आज भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षक वर्ग के दूसरे दिन प्रशिक्षक के रूप में प्रथम सत्र में जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह एवं दूसरे एवं अंतिम सत्र में जिला उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने मंडल के कार्यकर्ताओं संबोधित कर प्रशिक्षित किया। आज के सत्र में पंचायती राज व्यवस्था, किसान उत्पादक संगठन (FPO), भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, पार्टी की विचारधारा, कार्यकर्ताओं का कर्तव्य जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रति निष्ठावान रहकर कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है जहां मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है, इसलिए हमसभी कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए निस्वार्थ भाव से, समर्पित भाव से कार्य करते रहें। आज भारत सरकार द्वारा सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है,हमसभी कार्यकर्ता जरुरतमंद लोगों को, विशेषकर अत्यंत पिछड़े, गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करें। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष भेषनाथ प्रसाद,रंजू कुमारी,नगर मंत्री अमित शान सिंह, विश्वनाथ कुमार, अनिल कुमार मार्शल,रामजतन आर्य, मोनू कुमार,ओम प्रकाश मालाकार,गौरी देवी, प्रेमलता देवी,अरूण कुमार, प्रकाश कुमार,सौरभ कुमार बिट्टू, प्रहलाद कुमार, विकास कुमार,अनुपम राज, जवाहर प्रसाद,आशीष कुमार, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।