Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमनालंदा में अजनौरा के किसान संजू पटेल के हत्यारे को बचा रही...

नालंदा में अजनौरा के किसान संजू पटेल के हत्यारे को बचा रही प्रशासन : अनिल कुमार

अजनौरा/नालन्दा : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी अनिल कुमार ने आज नालन्दा में हुए किसान संजू पटेल की हत्या को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि प्रशासन जानबूझ कर संजू पटेल के हत्यारे को बचा रही है और उल्टा पीड़ित के परिजनों को ही जेल भेजने की बात कह धमका रही है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं, वरना लॉक डाउन के बाद यहां हम न्याय के लिए आंदोलन भी करेंगे। जिस गाँव में श्रवण कुमार को वोट नहीं मिला, उसे छोड़ दिया भगवान भरोसे|अजनौरा के मृतक किसान के परिजनों की जनतांत्रिक विकास पार्टी के अध्यक्ष ने की आर्थिक मदद |नीतीश कुमार के गृह जिले में भी बिना चढ़ावा नहीं होता काम| नालंदा में अजनौरा के किसान संजू पटेल के हत्यारे को बचा रही प्रशासन : अनिल कुमार

इससे पहले अनिल कुमार ने अजनौरा गांव में मृतकों के परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मृतक संजू पटेल के परिजनों को आर्थिक मदद भी दिया और बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में हर जगह सुशासन फेल है। जब मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो दूसरे जगह और क्या हाल होगा?उन्होंने उस मामले में मंत्री श्रवण कुमार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगया और कहा कि जिस गाँव से श्रवण कुमार को वोट नहीं मिला, वहां लॉ एंड आर्डर भाग्य भरोसे है। क्या यही है सुशासन?अनिल कुमार ने लॉक डाउन के दौरान जिले में पुलिस की गुंडागर्दी पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि आज मुख्यमंत्री के गृह जिले समेत प्रदेशभर में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। नालन्दा पुलिस की पहचान भी अपराधियों को बचाने और जबरन वसूली की बन गयी है। इसका विरोध करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि संजू पटेल हत्याकांड में जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई हो, वरना हम न्याय के लिए आंदोलन की दिशा में अग्रसर होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments