Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्य संविदा कर्मी

9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्य संविदा कर्मी

बिहारशरीफ – अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले बुधवार से सभी कर्मचारी हड़ताल कर होम आईलेशन में चले गए। जिल में करीब 300 संविदाकर्मी हड़ताल पर चले जाने के कारण वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, रिर्पोटिंग पर खासा असर पड़ा है। हड़ताल अगर इसी प्रकार जारी रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना की लड़ाई मेंे आम आवाम के साथ साथ सरकार को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हड़ताल पर जाने वालों में डीपीएम, मैनेजर, एकांउटेंट, एम एण्ड ई, पारा मेडिकल वर्कर, कालाजार सुपरवाइजर, एएनएम शामिल है। इनके 9 सूत्री मांगों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मानदेय पुरनरीक्षण कर शत प्रतिशत बढ़ोतरी करने, कोरोना काल में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा सुविधा उपलब्ध कराने, दिवंगत के आश्रितों को तत्काल संबंधित राशि उपलब्ध कराने, कोविड से मृत्यु होने पर आश्रित को पारिवारिक पेंशन, नौकरी व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने, ग्रुप एक्सिडेंट, मेडिकल हेल्थ पाॅलिसी लागू करने, बिना किसी प्रमाणिक कारण के सेवा से हटाने की परंपरा पर रोक लगाने, एनएचएम के अधीन कार्यरत सभी संविदाकर्मी पदाधिकारी को पद के अनुसार सेवा शर्त निर्धारण करने, सभी पदाधिकारी व कर्मी के ईपीएफ, ईएल इनकैशमेंट अविलंब अनिवार्य रूप से लागू करने, संघ के मांगों को विचारण हेतु गठित कमिटी के अनुशंसा को अविलंब लागू करने, हड़ताल अवधि का ईएल स्वीकृत कर समायोजन कर आदेश निर्गत करने की मांग शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments