Sunday, December 22, 2024
Homeकिसानगेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के...

गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

10 मई 2021 – जिला में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 28 हजार एमटी का संशोधित लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।गेहूं की अधिप्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिला में गेहूं अधिप्राप्ति की गति अभी तक बहुत धीमी रही है। अभी तक मात्र 483 एम टी गेहूं की अधिप्राप्ति जिला में की गई है। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए जिला में कुल 217 समितियों का चयन किया गया है। अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। सभी चयनित पैक्सों का गेहूं अधिप्राप्ति के लिए अलग से खाता खुलवाना, अधिप्राप्ति के लिए इकरारनामा कराना तथा इकरारनामा के बाद एसएफसी के पास बैंक खाता की मैपिंग कराने का कार्य उच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
खाता की मैपिंग के बाद संबंधित पैक्स को सहकारिता बैंक के माध्यम से क्रेडिट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित पैक्सों के लिए समस्त प्रक्रिया अविलंब पूरा करते हुए अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को कार्य प्रगति की गहन समीक्षा प्रतिदिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आगे की प्रक्रिया के लिए डीएम एसएफसी एवं एमडी कोऑपरेटिव बैंक को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, एमडी कोऑपरेटिव बैंक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments