
11 फरवरी 2021 , बिहारशरीफ (नालन्दा) – धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बताया कि यह तीनों काला कृषि कानून न सिर्फ किसानों के खिलाफ है बल्कि यह लड़ाई किसान बनाम अडानी अंबानी का हो गया है धरना को ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि आज तक इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री हिंदुस्तान में नहीं हुआ जिन्होंने देश के जनता को 1500000 देने का वादा , दो करोड़ नौकरी देने का वादा अच्छे दिन , लाने का वादा पूरा नहीं किया पूरा एमएसपी कहां की या आंदोलन लागू रहने का वादा कर रहे हैं लेकिन कानून नहीं बनाना चाहते हैं । धरना को बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए बताया कि बहुत शर्म की बात है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री,, आंदोलनकारियों को आंदोलनजीबी और आंदोलन देने के साथ देने वालों को आंदोलन परजीवी के नाम से संबोधित किया और कहा कि आज देशवासियों को सतर्क होने की जरूरत है उन्होंने यह भी कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इसकी जितना निंदा हो वह कम है ।धरना को महेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद लौगी शर्मा , रामप्रवेश सिंह, सकलदेव यादव ,दिनेश शर्मा ,रासबिहारी पांडे आदि ने संबोधित किया धरना को डॉक्टर मनोज कुमार एवं सरफराज अहमद खान ने भी संबोधित किया और कहा कि जब तक तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं होगा हमारी लड़ाई और तेज होते जाएगी ।