Friday, April 18, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

हम अपने आरक्षण और सत्ता में भागीदारी ले कर रहेंगे – अनिता

https://youtube.com/shorts/-FH6nhHNkoo

सिलाव- असल मे हमारी जाति पान है और हमारा टाइटल नेम ताती, तत्वा है इसलिए जब तक हमें हमारा आरक्षण वापस नहीं लौटता है तब तक ये लड़ाई जारी रहेगा। हम अपने आरक्षण और सत्ता में भागीदारी ले कर रहेंगे। इसके लिए मुझे अगर कुर्बानी भी देना पड़ेगा तो हम देने के लिए तैयार हैं उक्त बाते अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने मोरा, और नेपुरा गांव मे अपने सम्बोधन मे पान समाज के लोगो को बिच कहा उन्होंने कहा कि सचमुच में 75 वर्षों से तांती,ततवां समाज गुलामी की जिंदगी जी रहा है । हाँको रथ हम पान है के सूत्रधार इंजीनियर आईपी गुप्ता अपने तांती, ततवां समाज की अपनी पार्टी बनाने का जो सोच बनाया है निश्चय ही वो सोच इस समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा । पूरा बिहार और बिहार के बाहर प्रदेश के लोग भी आपके साथ है । करो या मरो पर गांधी मैदान भरो, 13 अप्रैल 2025 , गांधी मैदान, पटना की धरती पर यह रैली ऐतिहासिक होगी । मैं तो तांती,ततमा समाज के सभी नेताओ से विनम्रता पूर्वक आग्रह करती हूं कि आप आईपी गुप्ता के लोकप्रियता से ईर्ष्या मत कीजिए और 13 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में आयोजित रैली का हिस्सा बनिए , गांधी मैदान में आकर चुपचाप खड़े हो जाइए और अपना समाज के द्वारा बनाए पार्टी पर गर्व कीजिए।हम अपने आरक्षण और सत्ता में भागीदारी ले कर रहेंगे - अनिता
मौके पर उपस्थित साहेब तांती ने कहा कि जो काम हमारे समाज के पूर्वजों ने नहीं कर पाया केवल दूसरे पार्टियों का झंडा ढोने और दरी बिछाने काम करता रहा । आज तक राजनीतिक पार्टियों ने अपने समाज को लोकसभा तो छोड़िए विधानसभा चुनाव में भी एक टिकट देने का काम नहीं किया है, हमारे समाज के छुटभैय्ए नेता हमेशा दूसरे जातियों के नेताओं को फूल माला पहनाने और फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के लिए घंटों सड़को पर और हवाई अड्डे के बाहर इंतजार करते रहते हैं । केवल एक फोटो साथ में खींचवा कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं । आज वह सोच बदल रहा है । हमारे समाज का भी एक राजनैतिक पार्टी बनेगी तभी दुसरा राजनीतिक पार्टी इस समाज को सम्मान से देखने का काम करेगा । इसलिए दुसरे पार्टी की गुलामी से मुक्त हो जाइए । इस माध्यम से मैं अपने समाज के लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस ऐतिहासिक रैली में होकर आप भी इतिहास का हिस्सा बनिए । इस अवसर पर उपस्थित पान समाज के लोगो ने जो विभिन्न पार्टियो की सदस्य्ता ग्रहण किये हुए थे उन्होंने अपने अपने पार्टी और पद से इस्तीफा देने का काम किया तथा उनका इस्तीफा सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय मे डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।
मौके पर जिला युवा अध्यक्ष रमेश कुमार पान, नितीश कुमार, धीरज कुमार, गौतम तांती, पिंकी देवी, पुतुल देवी, दुर्गा प्रसाद तांती, मोती लाल तांती, गणेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार पान, संजय तांती, नारायण तांती, बलराम कुमार तांती,चलितर तांती, सतेंद्र तांती, नेहा देवी, परशुराम तांती, नरेश तांती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments