अनुमंडल पदाधिकारी,बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकान का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम जन वितरण प्रणाली विक्रेता शंकर कुमार के दुकान का जांच किया गया। जांच के क्रम में विक्रेता का दुकान खुला पाया गया। विक्रेता के दुकान में E- pos में प्रदर्शित स्टॉक से अधिक अनाज भंडारण में पाया गया। इस संबंध में संबंधित विक्रेता से कारण पृच्छा की गई है।
साथ ही जन वितरण प्रणाली विक्रेता गणेश कुमार के भी दुकान का जांच किया गया। निरीक्षण के क्रम में दुकान बंद पाया गया। इस संबंध में संबंधित विक्रेता से कारण पृच्छा की गई है।