अनुमंडल पदाधिकारी,बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम में अवस्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में विद्यालय खुला पाया। विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 685 के विरुद्ध में मात्र 363 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय के चारों तरफ काफी गंदगी का अंबार जमा हुआ था। शौचालय का गेट भी टूटा हुआ है। बच्चों के खाने की प्लेट की संख्या भी काफी कम थी। बर्तन की सफाई भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। विद्यालय प्रांगण में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर विद्यालय का विस्तृत जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग किया गया है।