Saturday, February 8, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़PK का राजद पर बड़ा हमला, कहा- जिस दिन राजद ने 'माई-बहिन...

PK का राजद पर बड़ा हमला, कहा- जिस दिन राजद ने ‘माई-बहिन मान योजना

PK का राजद पर बड़ा हमला, कहा- जिस दिन राजद ने ‘माई-बहिन मान योजना’ का वादा किया, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे यह वादा कभी पूरा नहीं करने वाले

हम अन्य पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं, हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम 100 प्रतिशत पूरा करेंगे – प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। और जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई- बहिन मान योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments