बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 12 इमादपुर मोहल्ला स्थित चिश्तियाना शमशान बचाओ आंदोलन समिति के तत्वाधान में हॉस्पिटल मोड़ चौराहा बिहार शरीफ में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।
धरना का मुख्य उद्देश्य यह है कि इमादपुर आशीष शमशान को दबंग मुस्लिम समुदाय द्वारा दबंगता के बल पर जमीन अवैध कब्जा करने के नियत से हिंदू परिवारों का शब जलाने में बाधा उत्पन्न करते हैं।
इसी के विरोध में आंदोलन समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की के प्रगति यात्रा में इस समस्या को निदान करने का ज्ञापन दिया।
सदस्यों का कहना है कि या तो दबंग से मुक्त कराया जाए शमशान भूमि को या कहीं दूसरे जगह स्थानांतरित कराया जाए। साथ ही मुख्य सड़क से जोड़ने में 10% आशिक रैयती भूमि अधिग्रहण कर रविदास टोला मुख्य सड़क से जोड़ने में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाए।