नालंदा के मेहरपर किसान बाग में किरण डेंटल केयर का शुभारंभ
नालंदा जिले के मेहरपर किसान बाग में आज किरण डेंटल केयर क्लिनिक का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मृति सिन्हा और अरविंद मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. विभुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से क्लिनिक का उद्घाटन किया।
डॉ. विभुजीत ने बताया कि वर्तमान समय में दांतों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन लोग इन्हें अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। सही समय पर उपचार न मिलने के कारण गंभीर दंत रोग उत्पन्न हो सकते हैं। क्लिनिक का उद्देश्य कम शुल्क पर दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि गरीब और वंचित लोग भी अपने दांतों का सही इलाज करा सकें।
डॉ. विभुजीत के माता-पिता ने इस अवसर पर कहा कि उनके बेटे का हमेशा से सपना था कि वह पढ़-लिखकर समाज की सेवा करे और गरीब मरीजों को सस्ती व बेहतर चिकित्सा प्रदान करे। क्लिनिक में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा डॉ. विभुजीत ने गाँव-गाँव जाकर निशुल्क दंत जांच शिविर आयोजित करने का भी संकल्प लिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉ. विभुजीत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से क्षेत्र के गरीब और वंचित लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।