टीएलएम के माध्यम से किया जा रहा शिक्षा का प्रचार – प्रसार , मनोरंजन के साथ सीख रहे बच्चे !
हिलसा ( नालंदा ) नगर के रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा बनाए गए कई शैक्षणिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए . कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . इस दौरान आठ विद्यालयों से आए दर्जनों प्रोजेक्ट का गहराई से अतिथियों ने अवलोकन किया तथा सराहना भी की . बीईओ श्री रंजन ने कहा कि खेल और मनोरंजक माध्यमों से बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं . उनके अंदर नई चीजें जानने की ललक पैदा होती है . इस तरह का कार्यक्रम करते रहने से बच्चों के मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है .
उन्होंने भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का विशेष रूप से हौसला बढ़ाया . इस मौक़े पर समाजसेवी डा मानव ने कहा कि ख़ासकर सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचय, उर्दू पाठ्यक्रम, अंग्रेज़ी पाठ्यक्रम , गिनती , स्वर व्यंजन , व्याकरण आदि विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट बच्चों को काफ़ी दिलचस्प लगा . इस अवसर पर एचएम रेणु कुमारी,बीपीएम संजीत कुमार, कौशल कुमार, देवकांत कुमार, सुचेता कुमारी, आदित्य कश्यप, कौशल्या कुमारी, अमरेन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .