अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रेरणा से युग ऋषि वेद मूर्ति, तपोनिष्ट, पंडित श्रीराम शर्मा श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीय माताजी एवं गायत्री मां के संरक्षण में दीपनगर थाना के पचौड़ी पंचायत के मजीदपुर ग्राम में 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफलता पूर्वक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन देवी स्थान में मिथिलेश कुमार विद्यार्थी के उपस्थिति में किया गया। यज्ञ के लिए ग्रामीण जनता काफी उत्साहित हैं और पंचायत के सभी ग्राम में प्रचार कर रहे हैं। टेंट पंडाल निर्माण किया जा रहा है। समिति के जवाहर एवं महेश जी ने जिले के सभी भक्तों से यज्ञ मे भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनने के लिए प्रार्थना किये हैं। गोष्ठी में मुन्ना, सुरेश,सुधीर, संजय,अजय रामवृक्ष, मनीष, जितेंद्र, छोटेलाल, गौतम, साहेब आजादी मिथिलेश यादव के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -