Friday, July 4, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा प्रांगण में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करा के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया । इस शिविर का उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है शिविर में जांच करवाने आए लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर उनके लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं यह स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी जारी रहेगा और हर रविवार को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी इस शिविर में बिहार शरीफ के प्रख्यात डॉक्टरों के द्वारा 89 लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं गई
डॉ. श्याम बिहारी -शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. अखिलेश कुमार- फिजिशियन
डॉ. प्रशांत कुमार- नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ गौतम कुमार- होम्योपैथिक चिकित्सा
डॉ दीपा भारती
डॉक्टर मोहम्मद शहजाद आलम – फिजियोथैरेपिस्ट
इन डॉक्टरों ने विभिन्न रोगियों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श दिया और उनके स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान किया तथा रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नालंदा की तरफ से निशुल्क 45 लोगो का मधुमेह जाँच भी किया गया तथा डॉक्टर गौतम कुमार होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 14 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाई भी उपलब्ध कराई गई इस नेक कार्य के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नालंदा ने डॉक्टर गौतम कुमार के प्रति निष्ठा पूर्वक आभार प्रकट किया डॉ गौतम कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक रविवार को होम्योपैथिक चिकित्सा भी जारी रहेगी एवं दवा वितरण भी किया गया तथा इस कड़ा के की ठंड को देखते हुए, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में ज़रूरतमंद लोगों के लिए अलाव (आग) की व्यवस्था की गई, ताकि उनके ठंड से राहत मिले साथ ही, शिविर में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल और स्वास्थ्य किट का भी वितरण किया गया। इस मानवीय पहल ने समाज के निश्हाय एवं जरूरतमंदों लोगो को राहत प्रदान की और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्यों भी पूरी सक्रियता के साथ उपस्थित रहे। सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद , चमेली वर्मा वं आजीवन सदस्यों मे राकेश कुमार पंकज ,प्रमोद पंडित ,प्रोफेसर स्वधर्म , अरविंद पंडित, नागेंद्र कुमार , अरुण कुमार सिंह,. ममता कुमारी ,एएनएम मुस्कान कुमारी , आकाश रौशन , डॉ. एस एम मुजफ्फर जमाल , अधिवक्ता शंभू कश्यप, धनंजय कुमार गिरी, संजय कुमार ने शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी सदस्यों ने मरीजों का पंजीकरण, कतारों का प्रबंधन और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायता की एवं लोगों ने उनका समर्पण और सेवा भावना को इस शिविर की सफलता का आधार कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments