पंचाने नदी क्षेत्र में ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर अधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश
बिहारशरीफ के सिपाह पुल के समीप नदी की उडाही एवं नदी किनारे कच्ची सड़क एवं पार्क निर्माण कराने, चकरसलपुर सिपाह एवं राणा बिगहा गांव के पानी के निकास हेतु बिहारशरीफ नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। सिपाह गांव स्थित पंचाने नदी क्षेत्र में ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर अधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पंचाने नदी के किनारे ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर कई प्रकार के कदम उठाये जा सकते है जिसमें सड़क निर्माण का काम, जलाशय निर्माण, मत्स्य पालन, खेल मैदान, बच्चों के एक्टिवीटि के लिए, छोटे-छोटे पार्क निर्माण का कार्य किया जा सकता है। स्मार्ट सिटी के अंदर यह सभी कार्य हो सकता है। इसके सौंदर्यीकरण करने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा।
जलाशय बन जाने से पानी का लेयर बना रहेगा। कृषि कार्य के लिए लाभदायक होगा। मत्स्य पालन हो सकता है, लोगों की जीविका का साधन बढेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडलाधिकारी वैभव नीतिन काजले को आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसको लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है। ।