अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैसासुर का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 17/12/2024 को अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित वार्ड संख्या- 25 में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैंसासुर का निरीक्षण किया गया। उक्त विद्यालय परिसर में दो विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
1.उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैसासुर।
2.उर्दू प्राथमिक विद्यालय,लहेरी मोहल्ला दो कमरे में संचालित किया जा रहा है।
विद्यालय परिसर में कचरा का जमाव जमा पाया गया। इस संबंध में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि विद्यालय परिसर को साफ सफाई निरंतर कराएंगे। विद्यालय परिसर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में भंडार रूम है। इस संबंध में उपस्थित प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि उक्त भवन को तोड़ने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय में पत्राचार किया गया है ।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,बिहार शरीफ को निर्देश दिया गया कि संबंधित जर्जर भवन को विभागीय नियमानुसार ध्वस्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही विद्यालय प्रांगण में ही अवस्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय लहेरी मोहल्ला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कक्षा में केवल दो ही छात्र उपस्थित पाए गए। उपस्थित पंजी की जांच की गई। जिसमें 27 बच्चे नामांकित है। इस संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिहारशरीफ से दो दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देश दिया गया ।
अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनेश्वर घाट, ग़ुफ़ापर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र के दवा का स्टॉक, उपस्थिति पंजी का जांच किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में काफी टूटे हुए कुर्सी जिसे हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।