Friday, December 20, 2024
Homeअभियानड्रग्स के ख़िलाफ़ समाजसेवी डा. मानव ने युवाओं को किया जागरुक !

ड्रग्स के ख़िलाफ़ समाजसेवी डा. मानव ने युवाओं को किया जागरुक !

ड्रग्स के ख़िलाफ़ समाजसेवी डा. मानव ने युवाओं को किया जागरुक !

ड्रग्स के ख़िलाफ़ समाजसेवी डा. मानव ने युवाओं को किया जागरुक !

हिलसा ( नालंदा ) तेज़ी से बढ़ रहे ड्रग्स के प्रचलन को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने ख़ासकर युवा वर्ग के बीच सघन जागरुकता अभियान चलाया तथा नशा करते हुए अवैध मजमा लगा रहे युवकों को खदेड़ा . इसके साथ साथ उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक भी किया . कॉलेज छात्रावास एरिया, बिहार रोड दक्षिण दिशा, खजूरबन्ना , दबौल गली दक्षिण , तालाब पर समेत कई क्षेत्रों का भ्रमण कर उन्होंने ऐसा अभियान चलाया तथा पुलिस प्रशासन से भी लगातार ऐसे क्षेत्रों में पैदल गश्ती करते रहने की माँग की है . डा मानव ने कहा कि नशे में सदा लिप्त रहने वाले ये नौजवान विभिन्न मुहल्ले एवं कोचिंग के आसपास खड़े गाँव – शहर के सीधे सादे किशोर व कम उम्र के बच्चों को ड्रग्स की लत लगा रहे हैं तथा अवैध मजमा लगाकर ग़लत कृत्यों में संलग्न हो रहे हैं . इसका ख़ामियाज़ा ख़ासकर राह चलती महिलाओं, लड़कियों को भुगतना पड़ रहा है . अगर पुलिस चाह लेगी तो कम से कम नशेड़ियो में दहशत होगा और वे जहां तहाँ जमघट लगाने से बाज आएँगे . नशे के चंगुल से देश के भविष्य को बचाने के लिए लगातार अभियान चलाने की दरकार है जबकि प्रशासन इसे गम्भीरता से नहीं ले रहा है . इस दौरान दर्जनों युवकों ने जीवन में कभी ड्रग्स को हाथ न लगाने का संकल्प लिया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments