पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी- डॉ.धर्मेंद्र-नूरसराय थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण
नूरसराय ।पर्यावरण संरक्षण को लेकर पीपल नीम तुलसी के बैनर तले बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजगीर से गुरुवार को प्रारंभ हुई यात्रा सिलाव , नालंदा दीपनगर ,बिहार शरीफ होते हुए शुक्रवार को नूरसराय पहुंची । जहां समाजसेवी उमेश कुमार , श्रवण कुमार ,गोरख ठाकुर एवं गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही नूरसराय थाना परिसर में सदर डीएसपी- 2 संजय कुमार जायसवाल ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का पैगाम दिया और कहा कि वृक्षारोपण एक महान कार्य है ।हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ।उन्होंने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की तथा पर्यावरण प्रेमियों का हौसला बढ़ाया ।वही पीपल नाम तुलसी अभियान के संस्थापक प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जन मानस को प्रकृति के साथ जोड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह यात्रा प्रारंभ किया गया है।बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक राजगीर से पटना तक पीपल का पेड़ लगे ।
नेशनल एकता यूथ अवार्डी समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि जल मंडल ,स्थल मंडल और वायुमंडल तीनों मिलकर पर्यावरण की सृष्टि करते है ।हम सभी को पर्यावरण बचाने की मुहिम में जी जान से लग जाना चाहिए ।वही पर्यावरण प्रेमी समाजुधारक सिकंदर हरिओम ने कहा कि जल जंगल और जमीन बने निजधाम हमारा ,अगर चाहिए मानव का कल्याण तो पेड़ लगाओ हर इंसान का पैगाम दिया ।राजगीर से नूरसराय तक बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण को लेकर जगह जगह पीपल के पेड़ लगाए गए ।ज्ञात हो कि यात्री दल राजगीर से पटना तक जगह-जगह पीपल का पेड़ लगाते जाएंगे ।समाजसेवी गोरख ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है ।नूरसराय के बाद चंडी में ज्ञानदीप विद्यालय में निदेशक अजय कुमार के द्वारा भव्य स्वागत तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।चंडी के बाद राम बलवा पर में सरस्वती शिशु विद्यालय निकेतन के प्राचार्य संजीव जी ने जोरदार स्वागत किया और सैकड़ों बच्चों की मौजूदगी में पर्यावरण जागरूकता सभा कार्यक्रम काफी सकारात्मक रहा । बलवा पर के बाद नगरनौसा बाजार में समाजसेवी सत्येंद्र जी ने स्वागत किया ।मौके पर यात्री दल की ओर से 5 लोगो को पेड़ वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दिया गया । मुजफ्फर के साथी कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ,और समस्तीपुर से गणेश कुमार यात्री दल में शामिल हुए ।
रात्रि विश्राम ओम प्रकाश सिंह जी के नेतृत्व में फतुहा प्रखंड के छोटकी भेड़गामा में हुई ।
भेड़गामा में कई विद्यालयों के बच्चो को पर्यावरण बचाने का पैगाम दिया गया ।फिर यात्री दल पुनपुन में पार्क में पीपल का पेड़ लगाए ।