ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को मिला तोहफा
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं सबल योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को सहायता सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कुल 13 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। इनमें दो परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सहायता दी गई, जिनमें लाखो देवी (उपरौरा, मुरौरा) और धर्मशिला देवी (बियावानी) शामिल हैं। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के अंतर्गत नरेश पंडित और बिन्दु कुमार को लाभान्वित किया गया।
विशेष रूप से, कार्यक्रम में बैट्री चलित ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया गया, जिसके लाभार्थियों में मो. राजू और बिन्नी कुमारी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, छह लोगों को ट्राईसाइकिल और दो व्यक्तियों को व्हील चेयर प्रदान की गई।
मंत्री ने बताया कि यह वितरण कार्यक्रम सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे और अधिक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव और बिहार में हुए उपचुनाव पर मंत्री ने कहा कि बिहार में हुए उपचुनाव में एनडीए ने चार की चार सीटे जीती है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष कहीं पर दिखाई नहीं पड़ेगा। उनकी पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। जो लोग दम भरते हैं उनका दम 2025 में निकल जाएगा। जब जब विपक्षी पार्टी चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है। लेकिन झारखंड में भी चुनाव हुआ है वहां पर उन्हें जीत मिली है तब वैसी परिस्थिति में ईवीएम पर वे लोग कुछ नहीं बोलेंगे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, जदयू बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, शशिभूषण प्रसाद, प्रदीप मुखिया, नवीन राउत, राजू साव, नीतीश पाण्डेय, युगल किशोर मुखिया, धर्मवीर प्रसाद, मुन्ना पासवान, उपेन्द्र दिलवाला, धनंजय मुखिया, सकलदीप प्रसाद, जीतन चौहान, संजय प्र कुशवाहा, आकाश कु काजल, अविनाश कुमार, बिट्टू कुशवाहा, किशोर प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।